राम मंदिर कितना बन चुका है? कब तक होगा निर्माण कार्य पूरा?

राम मंदिर का उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को संपन्न हो चुका है लेकिन मंदिर निर्माण कार्य अभी भी प्रगतिशील है। राम मंदिर के उद्घाटन के समय मंदिर के प्रथम तल का निर्माण पूरा हो चुका था, मंदिर पूरी तरह 22 जनवरी 2025 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है।

राम मंदिर कितना बन चुका है

राम मंदिर निर्माण के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त 2020 को किया गया था तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को संपन्न हुआ। अतः प्रथम तल के निर्माण में लगभग 3 वर्ष 6 महीने का समय लगा

प्रथम तल पर 5 मंडप, 5 शिखर एवं एक गर्भगृह का निर्माण किया गया है, प्रथम तल पर कुल 160 खंभे एवं 12 प्रवेश द्वार बनाए गए है। द्वितीय चरण में दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके सितंबर या अक्टूबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।

राम मंदिर निर्माण कार्य

कब तक पूरा होगा राम मंदिर निर्माण कार्य ?

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार मंदिर का निर्माण 22 जनवरी 2025 से पहले पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार अभी मंदिर में 1500 मजदूर कार्यरत है जिनकी संख्या बढ़ाकर 5000 की जाएगी जिस से मंदिर निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके।

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है की द्वितीय तल का निर्माण कार्य सितंबर या अक्टूबर 2024 तक पूरा हो जाएगा एवं तीसरी मंजिल का निर्माण कार्य जनवरी 2025 तक होगा अर्थात प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष के अंदर मंदिर की अंतिम स्वरूप दे दिया जाएगा।

पहली मंजिल पर गर्भगृह में रामलाला की मूर्ति की स्थापना की गई है, दूसरी मंजिल पर राम दरबार सजाया जाएगा तथा अन्य देवी देवताओं की भी मूर्तियां लगाई जायेगी एवं तीसरी मंजिल पर श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी। मंदिर के उद्घाटन के लिए लकड़ी के ढांचे से दूसरी एवम तीसरी मंजिल बनकर मंदिर को पूर्ण रूप दिया गया था। 

Leave a Comment