22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर में रामलला का अभिषेक किया जाएगा यह दिन संपूर्ण भारतवर्ष एवं राम भक्तों के लिए अति महत्वपूर्ण दिन है अयोध्या राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 16 जनवरी से 22 जनवरी तक 7 दिनो तक चलेगा। हर दिन तीन बार रामलला की आरती की जाएगी जिसमें कोई भी आम नागरिक भाग ले सकता है अभिषेक से पहले ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ द्वारा आरती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। 22 जनवरी तक चलने वाले समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी निम्न है
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शेड्यूल।
- 16 जनवरी से पूजन प्रारंभ
- 17 जनवरी को रामलला को नगर भ्रमण कराया जाएगा तथा गर्भ ग्रह का शुद्धिकरण किया जाएगा एवं रामलला की मूर्ति को राम जन्मभूमि में प्रवेश कराया जाएगा।
- 18 जनवरी को गंगा अधिवास, दुग्ध अधिवास, सुगंध अधिवास कराया जाएगा एवं आसन पर विराजित किया जाएगा।
- 19 जनवरी को फल अधिवास एवं धन्य अधिवास कराया जाएगा।
- 20 जनवरी सुबह पुष्प एवं रत्न अधिवास कराया जाएगा एवं शाम को घृत अधिवास कराया जाएगा।
- 21 Jan प्रातः शर्करा, मिष्ठान, मधु अधिवास कराया जाएगा एवं शाम को सैया अधिवास कराया जाएगा।
- 22 Jan को रामलला की आंखों से काली पट्टी हटाकर दर्पण दिखाया जाएगा।
प्रतिदिन दिन में तीन बार श्री रामलला की आरती की जाएगी।
- प्रथम आरती, श्रृंगार आरती सुबह 6:30 पर होगी।
- द्वितीय आरती, भोग आरती 12:00 बजे होगी।
- शाम 7:30 बजे संध्या आरती होगी।
अगर आप आरती के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप अपनी सुविधा अनुसार अनुकूल समय का चयन करके टिकट बुक कर सकते हैं।
राम मंदिर ऑनलाइन टिकट बुक।
- ऑनलाइन आरती टिकट बुक करने के लिए आपको www.srjbtkshetra.org वेबसाइट पर जाना होगा
- OTP से लॉगिन करके अपनी सारी डिटेल भरनी होगी।
- डिटेल भरने के बाद अपनी फोटो एवं आईडी की फोटो भी अपलोड करनी होगी।
- आईडी की वह फोटो अपलोड करें जो आप अपने साथ लेकर जाने वाले है।
- सभी डिटेल भरने के बाद submit पर click करके अपना टिकट बुकिंग निश्चित कर ले।
राम मंदिर टिकट के लिए आवश्यक पहचान पत्र।
पास बुक करने के लिए आपको इनमे से एक पहचान पत्र दिखाना होगा
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- लाइसेंस
- पासपोर्ट
आप मंदिर प्रांगण से भी ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं इसके लिए वहां पर काउंटर लगाया गया है।
राम मंदिर टिकट बुक करने के नियम।
एक बार में 30 से अधिक लोगों को टिकट नहीं दिया जाएगा सुरक्षा कारणों की वजह से आरती में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या 30 तय की गई है।
अगर आप भी अयोध्या जाकर श्री राम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं एवं आरती में भाग लेना चाहते हैं तो आज ही अपना टिकट बुक करें।